बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया संसदीय क्षेत्र में शुरू हुआ पुनर्मतदान, 7 मई को वोटिंग में हुई थी अनियमितता, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

खगड़िया संसदीय क्षेत्र में शुरू हुआ पुनर्मतदान, 7 मई को वोटिंग में हुई थी अनियमितता, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पटना.  मतदान के दौरान मिली अनियमितता की शिकायतों के बाद बिहार में खगड़िया संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्र 182 एवं 183 पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को सुबह सात बजे से पुनर्मतदान शुरू हो गया। राज्य निर्वाचन कार्यालय से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, खगड़िया संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्र 182 एवं 183 पर सुबह सात बजे से पुनर्मतदान शुरू हो गया है। मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि 07 मई को बिहार में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के दौरान 25-खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 150 बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित मतदान केन्द्र संख्या 182 एवं 183 में असामाजिक तत्वों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 के अधीन भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराये जाने का आदेश दिया है।

खगड़िया में मुख्य रूप से लोजपा (रामविलास) के राजेश वर्मा और वामपंथी दलों के प्रत्याशी संजय कुमार के बीच माना जा रहा है. यहां 7 मई को मतदान हुआ था. 

Suggested News