बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना पुलिस ने बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, दर्जन भर कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद

पटना पुलिस ने बीपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, दर्जन भर कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद

पटना- पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना पुलिस ने एक पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस के सात एक युवक को पकड़ा है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके के बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मंडी का है, जहां मोबाइल दुकान पर कहासुनी के बीच युवक ने दुकानदार पर पिस्टल तान कर माफी मांगने को कहा. पिस्टल ताने हुए आसपास के दुकानदारों ने जब देखा तो एकजुट हो युवक को पकड़ लिया. 

आनन फानन में दुकानदारों ने पीरबहोर थाने को घटना की जानकारी दी,जिसके बाद घटना स्थल पर  पहुंची पीरबहोर थाना की पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसकी तलाशी ली जिसमे उसके पिट्ठू बैग से एक डिलिवरी पैकेट में रखे गए देसी पिस्टल और एक दर्जन जिंदा कारतूस और एक खाली मैगजीन  बरामद किया है.

गिरफ्तार युवक का नाम आशीष कुमार बिहटा देव पुली निवासी पूर्व मुखिया पुत्र है  जो बीपीएससी की तैयारी करने वाला छात्र है, उसके पास से एक देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. बताया जा रहा है गिरफ्तार युवक आशीष कुमार कुछ दिन पूर्व एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल बनाने को दिया गया था जिसके सही से काम नहीं करने पर गुस्से में दुकानदार के पास पहुंचा और मोबाइल नही बनने पर माफी मांगने को कहा जिसका विरोध करने पर बैग से पिस्टल निकाल दुकानदार पर तान दिया .फिलहाल इस मामले में पुलिस की गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है.

रिपोर्ट- अनिल कुमार 

Suggested News