बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा कल काराकाट लोकसभा क्षेत्र से करेंगे नामांकन, जीत के लिए भरेंगे हुंकार

एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा कल काराकाट लोकसभा क्षेत्र से करेंगे नामांकन, जीत के लिए भरेंगे हुंकार

PATNA:  लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। सात चरणों में से तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं छह चरणों तक के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। वहीं सातवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन जारी है। सातवें चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा कल यानी 10 मई को काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एन.डी.ए प्रत्याशी के रूप में सासाराम जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

वहीं नामांकन करने के बाद सुअरा हवाई अड्डा मैदान, डेहरी में नामांकन जन सभा समारोह का विशाल आयोजन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी रालोमो प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान, जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार व राज्य सभा सदस्य राम नाथ ठाकुर समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। 

मालूम हो कि कारकाट लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट है। यहां से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला महागठबंधन के उम्मीदवार माले से राजाराम कुशवाहा है। वहीं इन दोनों को ही भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पवन सिंह ने आज काराकाट से नामांकन भी दाखिल कर लिया है। वहीं महागठबंधन उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल कर लिए हैं। वहीं कल एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा नामांकन दाखिल करेंगे। 

Suggested News