बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

महाराणा प्रताप की जयंती आजः अद्भुत शौर्य,अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण के प्रतीक थे महान योद्धा 'महाराणा'...

महाराणा प्रताप की जयंती आजः अद्भुत शौर्य,अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण के प्रतीक थे महान योद्धा 'महाराणा'...

PATNA: आज 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती है  महाराणा को जिन्हें वीर पुरुष और मेवाड़ का शेर भी कहा जाता है. वे एक महान योद्धा और राजा थे. उन्होंने मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ हल्दीघाटी की प्रसिद्ध लड़ाई लड़ी, जिसमें उन्होंने वीरता और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन किया. आज महाराणा प्रताप को उनके साहस, वीरता और अटूट देशभक्ति के लिए याद किया जाता है. वे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि शौर्य शिरोमणि महाराणा प्रताप के लिए मातृभूमि की स्वतंत्रता और स्वाभिमान से बढ़कर कुछ नहीं था। महाराणा प्रताप सिंह का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. वे राजस्थान के उदयपुर राज्य के राजा थे। अपने प्रजा के लिए छत्र की तरह खड़ा रहने वाले छत्रियं परंपरा के वे सच्चे सपूत थे। अनेकों कष्ट सहते हुए धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। 

अरविन्द ने कहा है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का शौर्य व उनकी पराक्रम की गाथाएँ चिरकाल तक हमारी प्रेरणा का केंद्र रहेंगी।हमारे प्रेरणा स्रोत महाराणा प्रताप जी समरसता के पदचिन्हों पर चलते थे। वे समाज के हर लोग के साथ लेकर चलते थे और सबका साथ सबके विश्वास के साथ जीवन जिए हैं। वीरता और राष्ट्र धर्म के प्रतीक महाराणा प्रताप जी को भील और मीना समाज के लोग अपना बेटा मानते थे और महाराणा प्रताप उनको अपना परिवार मानते थे। चित्तौड़ नरेश महाराणा प्रताप जी के जीवन शौर्य और त्याग से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महाराणा प्रताप जी का त्याग और बलिदान सत्ता के लिए नहीं था बल्कि देश के लिए था। इस भूमि का इतिहास बताता है कि वे कभी भी राष्ट्रवाद से विचलित नहीं हुए और मातृभूमि के लिए बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। 

जयंती पर उन्हें याद करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्षत्रीय शिरोमणि महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।आज राष्ट्र गौरव मेवाड के महाराणा हिन्दु सूर्य महाराणा प्रताप सिंह का जन्म दिन है। देशभक्ति स्वतंत्रता स्वाभिमान सहिष्णुता पराक्रम और शौर्य के लहराते सरोवर प्रेरणा स्रोत महाराणा प्रताप सिंह को कोटि कोटि नमन ।

Suggested News