सनकी हत्यारा : पहले गला रेता, फिर नाक, कान, हाथ के अंगुली, होंठ काट दिया, मन नहीं भरा तो एसिड से युवक को जला दिया

ARARIA : अररिया में हत्या की ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर ही लोगों को रौगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक सनकी हत्यारे ने 18 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसमें हत्यारे ने युवका का पहले गला रेता, फिर नाक, कान, हाथ के अंगुली, होंठ को भी काट दिया। इतना करने के बाद भी आरोपी हत्यारे को संतुष्टि नहीं मिली तो उसने युवक पर एसिड छिड़क दिया। और शव को बांसबिट्टी में फेंक दिया। मृतक की पहचान इम्तियाज शरणपुर पंचायत के दभड़ा वार्ड 16 निवासी मो. शमशाद का बेटा इम्तेयाज के रूप में की गई है। मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र की है । बुधवार की सुबह खून से लथपथ युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों के मुताबिक इम्तियाज सोमवार शाम से ही गायब था। युवक का शव देखने से पता चलता है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतने के बाद न केवल सर, नाक, कान, हाथ के अंगुली, होंठ आदि पर भी प्रहार किया बल्कि चेहरे पर तेजाब डालकर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया। तेजाब देने के बाद युवक का चेहरा पूरी तरह विकृत हो गया है।
इधर सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थानेदार चंदन कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल बंसबिट्टी से गांजा सेवन करने वाला चिलम और एक लकड़ी का तख्ता भी बरामद किया है। युवक का मोबाइल भी गायब है।
टॉर्च खरीदने गया था बाजार, फिर नहीं लौटा
पीड़ित पिता शमशाद ने बताया कि सोमवार की शाम इम्तियाज घर से टार्च खरीदने ताराबाड़ी गया था। देर शाम तक जब वह घर नही लौटा तो उसकी मां रौशन खातून ने फोन कर जल्दी घर आने को कहा। इसके बाद से ही इम्तियाज का मोबाइल बंद हुआ तो फिर कभी बात नहीं हुई। इधर देर रात तक घर नहीं आने के बाद चिंतित परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों के बताया कि इस बाबत मंगलवार को ताराबाड़ी थाना में भी युवक के गायब होने की जानकारी दी गई थी।
ग्रामीणों ने नहीं ले जाने दिया शव
पुलिस युवक का शव को कब्जे में लेने की कोशिश की पर असफल रहे। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन शव उठाने नहीं दे रहे हैं। इनका कहना था कि जब तक डॉग स्क्वायड टीम नहीं आ जाती तब तक शव को उठने नहीं दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण डॉग स्क्वायड टीम के घटना स्थल पर आने की मांग पर अड़े थे।