बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छपरा में करोड़ों की मूर्तियों की चोरी का मामला, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार, मूर्तियों के साथ हथियार किया बरामद

छपरा में करोड़ों की मूर्तियों की चोरी का मामला, पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार, मूर्तियों के साथ हथियार किया बरामद

CHAPRA : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के राम-जानकी मंदिर से करोड़ों रुपए के मूल्य वाली अष्टधातु की मूर्तियां चोरी करने के मामले का गुरुवार को सारण पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की चारों मूर्तियां बरामद करके घटना में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि दिनांक 13/02/2024 को जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के राम-जानकी मंदिर से से 500 साल पुरानी अष्टधातु से बनी हुई राम,लक्ष्मण,सीता एवं कृष्ण जी की कुल चार मूर्तियों को चोरी करके फरार हो गए थे। 

घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी के आवेदन के आधार पर बनियापुर थाने में कांड संख्या 49/24 के तहत मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के क्रम में जिला आसूचना ईकाई के सहयोग से घटना में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चंदन ओझा पिता स्व विशेश्वर ओझा निवासी चकपीड थाना सहाजितपुर जिला सारण,मोनू कुमार पिता श्याम कुमार राय निवासी मौजे गांव थाना सहाजितपुर जिला सारण, अमित कुमार पिता बृजनंदन प्रसाद निवासी लखनऊ इन्द्रानगर सेक्टर 11/959 थाना इन्द्रनगर जिला लखनऊ, विजेन्द्र कुमार पिता अरविंद कुमार निवासी महाराजगंज थाना महाराजगंज जिला सीवान, राजीव रंजन पाण्डेय पिता देशमुख पांडेय निवासी कदिया निजामत थाना महाराजगंज जिला सीवान, संदीप साके पिता अनु साके निवासी एस.एम.रोड सी.जी.एस.कालोनी थाना - थाणे जिला मुंबई, मो. फरहान पिता राज मोहम्मद निवासी लखनऊ इन्द्रनगर सेक्टर 11/959 थाना इन्द्रनगर जिला लखनऊ,रविश कुमार पिता अनूप कुंवर निवासी नदी पर बंगरा थाना जलालपुर जिला सारण के रूप में हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की गई अष्टधातु की चारों मूर्तियां, एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस,12 मोबाइल, एक फोर व्हीलर एवं 5 पर्स बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बनियापुर थाना में कांड संख्या 80/24 के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Suggested News