बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे की बड़ी लापरवाही : गरीब रथ से दो एसी बोगी गायब, कंफर्म टिकट लेकर अपना बर्थ खोजते रहे यात्री, खड़े होकर की दिल्ली तक यात्रा

रेलवे की बड़ी लापरवाही : गरीब रथ से दो एसी बोगी गायब, कंफर्म टिकट लेकर अपना बर्थ खोजते रहे यात्री, खड़े होकर की दिल्ली तक यात्रा

MUZAFFARPUR : ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी होती है।  लेकिन अब कंफर्म टिकट होने के बाद भी ट्रेन सामने खड़ी हो और उसमें चढ़ नहीं पाए तो यह किसी हैरानी से कम नहीं है। वह भी बात जब गरीब रथ जैसे लग्जरी ट्रेन की हो। 

बिहार में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। जहां एक गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन से दो एसी बोगी ही गायब हो गई। ट्रेन में अपनी कंफर्म टिकट लेकर यात्री बोगी की तलाश में लगे रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मामले रेल प्रशासन तक पहुंचा फिर भी यात्री परेशान होते रहे. यात्री अपना कोच ढूंढते रह गए इस बीच ट्रेन स्टेशन से छूट गई

बताया गया है कि मुजफ्फरपुर से कई यात्रियों का 04043 गरीब रथ क्लोन एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. इसमें दो कोच के यात्री ऐसे थे जिन्हें अपनी बोगी नहीं मिली. इसमें एक G-18 और G-17 शामिल था. इस कोच के यात्री जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो उनकी बोगी गायब थी. किसी तरह यात्रियों को बिना सीट के ही दूसरी बोगियों में 24 घंटे तक यात्रा करनी पड़ी.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कई यात्रियों ने रेलवे के आधिकारिक, सोशल मीडिया पेज पर शिकायत की. जिसमें एक यात्री ने मुजफ्फरपुर से पुरानी दिल्ली के लिये चली स्पेशल ट्रेन में पीएनआर के साथ जी-18 कोच में कन्फर्म टिकट का कॉपी भी लगायी है. उन्होंने बताया है कि रिजर्वेशन के बाद भी ट्रेन से दो कोच गायब होने से यात्री फंसे रहे. 

करीब 150 यात्रियों को बगैर सीट के जैसे-तैसे यात्रा करनी पड़ी. ट्रेन में सफर के दौरान हुई परेशानी को लेकर यात्रियों ने रेलवे से पैसा रिफंड करने की मांग की है. बताया है कि एक दर्जन से अधिक यात्री परिवार के साथ थे

इस गड़बड़ी पर सोनपुर रेल मंडल ने सफाई दी है। सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने बताया कि ''04043 का प्राइमरी मेंटेनेंस दिल्ली से होता है. पहली रैक जो दिल्ली से आयी, उसमें तकनीकी कारणों से 2 कोच कम होकर मुजफ्फरपुर पहुंचा था. इसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी. दो कोच कम आ रहे हैं, इसके बारे में पहले ही सूचना भी संबंधित को दी गयी थी. साथ ही जितने कोच आये, उतने के ही साथ फिर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई थी

Suggested News