अररिया पुलिस ने विदेशी करेंसी और हथियार के साथ नाबालिग को किया गिरफ्तार, जदयू का झंडा लगे कार को किया बरामद

ARARIA : अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के डाक हरिपुर गाँव में पुलिस ने मो. मुबारक के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 15 हजार रुपये म्यानमार की करेंसी,345 ग्राम ब्राउन शुगर, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और एक बन्दुक के साथ 13 जिन्दा कारतूस और 11 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक मो. राजा नाम के लड़के को गिरफ्तार किया है जो नाबालिग बताया जा रहा है। इसके साथ हीं पुलिस ने जिस कार को जब्त किया है। उसपर जदयू का लोगो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगी हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। हालाँकि नाबालिग के पास विदेशी करेंसी कहाँ से आई है। इसका अभी पता नहीं पाया है। पुलिस नाबालिग से पूछताछ में जुटी है। जिले में विदेशी करेंसी मिलने से हड़कंप मच गया है।
अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट