Bihar Crime: बिहार में ताबड़तोड़ फायरिंग, सरेबाजार गोलीबार कर अपराधियों ने दी कानून को खुली चुनौती, इलाके में दहशत
Bihar Crime:अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि सरेबाज़ार फायरिंग कर उन्होंने न सिर्फ कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी, बल्कि आम लोगों के दिलों में खौफ भी बैठा दिया।...
Bihar Crime: बिहार एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि सरेबाज़ार फायरिंग कर उन्होंने न सिर्फ कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी, बल्कि आम लोगों के दिलों में खौफ भी बैठा दिया। ऑनलाइन गेमिंग के पैसे के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी वारदात में तब्दील हो गया।
ताज़ा मामला वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के गोला बाजार का है, जहां आधा दर्जन से अधिक बदमाश कार और बाइक पर सवार होकर आए और दिनदहाड़े तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से पूरा बाजार अफरा-तफरी में बदल गया। दुकानों के शटर गिरने लगे, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर अपराधियों को कानून का कोई खौफ क्यों नहीं रह गया है।
बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े पैसों के लेन-देन को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया और बदमाशों ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।
घटना की खबर मिलते ही लालगंज थाना पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं, जिनमें बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते दिख रहे हैं। इन्हीं फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
बता दें कि इससे महज एक दिन पहले मंगलवार की रात हाजीपुर शहर के कोनहारा घाट में भी फायरिंग की घटना सामने आई थी। लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग इलाकों में गोलीबारी ने वैशाली पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। लोग पूछ रहे हैं क्या अपराधियों का नेटवर्क पुलिस से एक कदम आगे चल रहा है, या फिर कानून की पकड़ ढीली पड़ चुकी है? जब तक इन सवालों का जवाब नहीं मिलता, तब तक वैशाली खौफ और दहशत के साये में जीने को मजबूर है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार