Bihar Crime.. कमरिया गोले, गोले घुमे...गाने पर ठुमके, शादी समारोह में डिप्टी मेयर के सामने शराब की बोतल लेकर डांस, नोटों की होती रही बारिश , वीडियो वायरल
शराबबंदी है बिहार में लेकिन हकीकत कुछ और बयां करता है, देखिए न डिप्टी मेयर के सामने कमरिया गोले गोले डोले पर शराब की बोतल के साथ डांस......
Bihar Crime:कहने को बिहार में शराबबंदी है भाई, लेकिन दिखता अलग हीं नजारा है। एक शादी समारोह से निकला 51 सेकेंड का वीडियो इस वक़्त सनसनी फैलाए हुए है। वीडियो में भोजपुरी धुन कमरिया गोले… डोले राजा जी की ताल पर एक डांसर ठुमकों की बारिश करती दिखाई दे रही है। मंच नहीं, बल्कि मेहमानों की कुर्सियों के बीच… वहीं पर डांस और अदाएं। भीड़ में बैठे कई लोग उसके मूव्स पर कनखियों से मुस्कुराते तो कई कैमरे ऑन कर लेते हैं।
इसी दौरान डांसरसमस्तीपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान और उनके पास बैठे एक अन्य शख्स के बिल्कुल बीच में आकर बैठ जाती है। पहले तो पासवान साहब अपना चेहरा छिपाते हुए नज़र आते हैं, मगर कुछ ही सेकंड में कंफर्टेबल होकर उसी कुर्सी पर जमे रहते हैं।
फिर आता है वीडियो का हाइलाइट सीन पासवान पर्स से 200 रुपए का नोट निकालते हैं। वह किसी को बुलाते हैं पर नहीं आने पर खुद उठकर डांसर को नोट थमा देते हैं। इसी बीच सामने बैठा एक अधेड़ शराब की बोतल लहराते हुए डांस स्टेप्स में झूमना शुरू कर देता है। जैसे ही पासवान अपनी कुर्सी से उठते हैं, बोतल वाला शख्स वहीं बैठकर मस्ती में झूमता रहता है।

वीडियो वायरल होने के बाद पासवान ने सफाई दी कि डांसर 500 रुपए मांग रही थी, पर मेरे पास सिर्फ 200 थे। वीडियो अश्लील नहीं है। शराब लेकर नाचने वाले को मैं जानता भी नहीं। मैं तो वहां दो मिनट बैठा और निकल गया। किसी ने वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। मैं हार्ट का मरीज हूं वीडियो देखकर सदमे में हूं। वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है।
समस्तीपुर के वारिसनगर में हुए इस विवाह समारोह का यह वीडियो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ डांसरों के ठुमकों की महफ़िल, दूसरी तरफ शराब की बोतल लहराते मेहमान और बीच में नगर निगम के उपमहापौर का 200 रुपए वाला दृश्य पूरे मामले ने प्रशासन और राजनीति दोनों गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है।