Bihar List of criminals ready: गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने बनाई 1600 माफियाओं की लिस्ट, जंग माफिया पर, वार गरीबों पर, बिहार में अपराधियों के खिलाफ एलान-ए-जंग,
Bihar List of criminals ready: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में खड़े होकर दहाड़ लगाई कि जमीन, शराब और बालू माफिया… किसी को नहीं छोड़ूंगा। 400 की लिस्ट तैयार है, 1200 और बना रहा हूं, सबको ध्वस्त कर जेल भेजूंगा।...
Bihar List of criminals ready: बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में खड़े होकर दहाड़ लगाई कि जमीन, शराब और बालू माफिया… किसी को नहीं छोड़ूंगा। 400 की लिस्ट तैयार है, 1200 और बना रहा हूं, सबको ध्वस्त कर जेल भेजूंगा। कोर्ट में आवेदन, नोटिस, जब्ती की तैयारी बयान सुनकर ऐसा लगा मानो बिहार में माफिया राज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयान कर रही है।
गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी की सबसे बड़ी घोषणा यही थी बिहार का अपना बुलडोजर मॉडल। इस मॉडल की गूंज शुरू हुई तो लोग उन्हें यूपी के बुलडोजर बाब’ की तर्ज पर बिहार का बुलडोजर सम्राट कहने लगे।पर बिहार का बुलडोजर यूपी से अलग पटरियों पर दौड़ रहा है और उसी फर्क ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब तक बिहार में करीब 200 जगह बुलडोजर चला, लेकिन 95 फीसदी कार्रवाई का निशाना रहे फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले, ठेले वाले, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोग। जिन माफियाओं पर गृह मंत्री ने सदन में गरजते हुए कार्रवाई की बात कही, उन पर अभी तक किसी बुलडोजर का ट्रैक तक नहीं चढ़ा।
पटना के बोरिंग रोड जैसे पॉश इलाकों में नगर निगम ने ठेले जब्त किए, फाइन लगाए, पर हालात जस के तस।गोपालगंज के जाधोपुर में सरकारी ज़मीन पर बनी झोपड़ियां तोड़ी गईं।छपरा में 25–30 साल पुराने अतिक्रमण पर बुलडोजर चला, 50 से अधिक झुग्गियां ढहाई गईं कई पक्के घर भी जमींदोज हुए।समस्तीपुर के हसनपुर में 35 साल से रह रही महिला की झोपड़ी तोड़ दी गई।बेगूसराय में ओवरब्रिज के नीचे बसे लोगों को हटाते वक्त तनाव इतना बढ़ा कि एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया, बाद में पथराव में एक सिपाही ज़ख्मी हो गया।मुंगेर में तो 59 साल पुराना दुर्गा मंदिर भी फोरलेन सड़क के नाम पर ढहा दिया गया।
जब विपक्ष ने सवाल उठाए, तो सम्राट चौधरी का बयान और दिलचस्प रहा ना मेरा नाम बुलडोजर है, न ये कोई बुलडोजर मॉडल। अदालत के आदेश पर ही कार्रवाई हो रही है। घोषणाएं माफिया के लिए थीं… पर बुलडोजर की मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ी। बिहार की सड़कों पर यही सच गूंज रहा है जंग माफिया पर, वार गरीबों पर।