पेंटिंग कर घर लौट रहे युवक की हत्या: नवादा में दो दिन पुराना विवाद बना मौत की वजह, नए थाना प्रभारी को अपराधियों की चुनौती

नवादा के कौआकोल में गुरुवार देर शाम आपसी विवाद के चलते 28 वर्षीय युवक अजित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आपसी रंजिश के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

पेंटिंग कर घर लौट रहे युवक की हत्या: नवादा में दो दिन पुराना

Nawada - नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को अपनी गोली का निशाना बनाया। यह वारदात गांधीधाम पुल के पास हुई, जहाँ युवक को करीब से गोली मारी गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पेंटिंग का काम करता था मृतक अजित

मृतक की पहचान जोगाचक गांव निवासी बिनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है। अजित पेशे से पेंटर था और मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और कौआकोल पीएचसी अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

दो-तीन दिन पहले हुए विवाद से जुड़े तार

कौआकोल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले अजित का किसी के साथ विवाद हुआ था, जिसे लेकर इस हत्या की साजिश रचे जाने की संभावना जताई जा रही है।

नए थाना प्रभारी के सामने बड़ी चुनौती

हैरानी की बात यह है कि कौआकोल के नए थाना प्रभारी ने महज एक दिन पहले ही पदभार संभाला है। कार्यभार संभालते ही उनके सामने हत्या की यह बड़ी वारदात एक गंभीर चुनौती बनकर आई है। पुलिस फिलहाल परिवार से मिली जानकारियों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Report - aman sinha