Bihar Kamakhya Express theft: कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी, एसी बोगी के यात्रियों की मोबाइल, पर्स और सोने के आभूषण गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Bihar Kamakhya Express theft: जोधपुर से कामाख्या तक जा रही 15623 कामाख्या एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए बिहार में भयानक रात रही...

Katihar Major Theft on Kamakhya Express
कामाख्या एक्सप्रेस में भीषण चोरी- फोटो : reporter

Bihar Kamakhya Express theft: जोधपुर से कामाख्या तक जा रही 15623 कामाख्या एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए भयानक रात रही। ट्रेन में AC-2 बोगी में सफर कर रहे लगभग एक दर्जन यात्रियों ने कटिहार स्टेशन पहुंचने के बाद शिकायत की कि उनका नगद, मोबाइल, पर्स और सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं।

यात्रियों के अनुसार, पटना से कटिहार के लिए ट्रेन खुलने के बाद अचानक उन्हें अपनी चीज़ें गायब पाई गईं। चोरी की यह वारदात अलग-अलग बोगियों में हुई और पीड़ित यात्रियों ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताया।

यात्रियों ने कहा कि ट्रेन में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण यह घटना हुई। उन्होंने रेलवे बोर्ड से अपील की है कि ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से मामले की जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा कड़े किए जाएं।

इस मामले ने न केवल यात्रियों को चिंता में डाल दिया है, बल्कि रेल सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यात्रियों का कहना है कि यदि एसी बोगियों में ही इस तरह की चोरी हो सकती है, तो आम यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाना ज़रूरी है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह