पटना एयरपोर्ट के समीप से 2 फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार,फर्जी आईकार्ड बरामद

पटना एयरपोर्ट के आसपास CBI की आईडी लगाकर घूम रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गले में लटका रखा था सीबीआई का फर्जी आईकार्ड, एसडीपीओ 1 सचिवालय, डॉ. अनु कुमारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि।

पटना एयरपोर्ट के समीप से  2 फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार,फर्जी
पटना एयरपोर्ट से 2 फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार- फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार की राजधानी पटना में हवाई अड्डा थाना पुलिस ने सीबीआई (CBI) के फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़ा बताकर एयरपोर्ट के आसपास घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। जांच के दौरान, इन दोनों के गले में सीबीआई का फर्जी पहचान पत्र (आईकार्ड) लगा मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया।


बाइक पर भी लगा था एजेंसी का फर्जी लोगो

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से मिले फर्जी आईकार्ड के अलावा, उनकी मोटरसाइकिल पर भी केंद्रीय जांच एजेंसी का फर्जी लोगो लगा मिला था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसडीपीओ 1 सचिवालय, डॉ. अनु कुमारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है कि वे किस मकसद से एयरपोर्ट इलाके में घूम रहे थे।

रिपोर्ट- रंजित कुमार