Bihar News : पटना एयरपोर्ट पर तीसरे एयरोब्रिज की हुई शुरुआत, बीस की बजाय 5 मिनट में विमान तक पहुंचेंगे यात्री, धूप और बारिश से मिलेगी मुक्ति
Bihar News : पटना एयरपोर्ट पर एक समय में आठ विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की व्यवस्था है. इसी कड़ी में तीसरे एयरोब्रिज की शुरुआत की गयी है.....पढ़िए आगे
PATNA : जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डा, पटना ने अपनी सुविधाओं में विस्तार करते हुए आज से तीसरे पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (एयरोब्रिज) का परिचालन शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर चंद्र प्रताप द्विवेदी ने इसकी औपचारिक शुरुआत की जानकारी दी। इस नए एयरोब्रिज को टर्मिनल के गेट नंबर 11 से जोड़ा गया है। डायरेक्टर ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की स्वीकृति मिलने के बाद इसे कमीशन किया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और सुगम सेवाएं मिल सकेंगी।
पहली उड़ान रही स्पाइसजेट की
तीसरे एयरोब्रिज के चालू होने के बाद इसका उपयोग करने वाली पहली उड़ान स्पाइसजेट की रही। बेंगलुरु से पटना पहुंची फ्लाइट (SEJ672) के कुल 188 यात्रियों ने सबसे पहले इस एयरोब्रिज सुविधा का लाभ उठाया। इसके बाद इसी एयरोब्रिज के माध्यम से पटना से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (SEJ674) के 187 यात्रियों को बोर्ड कराया गया। विमान को सफलतापूर्वक रवाना करने के साथ ही तीसरे एयरोब्रिज ने पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर दिया है।
समय की बचत और मौसम से सुरक्षा
विशेषज्ञों के अनुसार, एयरोब्रिज लगने से यात्रियों को सबसे बड़ा लाभ समय का होगा। पहले यात्रियों को बस के जरिए विमान तक जाना पड़ता था और सीढ़ियों से चढ़ना होता था, जिसमें करीब 20 मिनट लगते थे। अब यात्री सीधे गेट से विमान के अंदर मात्र 4-5 मिनट में पहुँच सकेंगे। इसके अलावा, यात्रियों को अब न तो चिलचिलाती धूप की चिंता होगी और न ही बारिश में भीगने का डर।
विस्तार की ओर बढ़ते कदम
पटना एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज की संख्या अब तीन हो गई है। पहला एयरोब्रिज पिछले साल जून में गेट नंबर 9 पर लगा था, जबकि दूसरा 15 नवंबर को गेट नंबर 10 पर शुरू हुआ था। अब गेट नंबर 11 को भी इस सुविधा से लैस कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, पटना हवाई अड्डे की अवसंरचना को और आधुनिक बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
जल्द मिलेंगे दो और एयरोब्रिज
एयरपोर्ट डायरेक्टर चंद्र प्रताप द्विवेदी ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि चौथे और पांचवें एयरोब्रिज का काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। चौथा एयरोब्रिज गेट नंबर 12 से और पांचवां गेट नंबर 12-ए से जोड़ा जाएगा। इन दोनों के शुरू होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर कुल 5 एयरोब्रिज हो जाएंगे, जिससे पीक आवर्स के दौरान विमानों के संचालन और यात्रियों की आवाजाही में काफी तेजी आएगी।