बिहार में सियासी संग्राम: 'राम भरोसे है प्रदेश, सुरक्षित नहीं बेटियां', तेजस्वी की बैठक के बाद राजद का सरकार के खिलाफ युद्ध का ऐलान
पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक में राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन छेड़ने का बड़ा ऐलान किया गया है।
Patna -राजधानी पटना में तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई राजद की उच्च स्तरीय बैठक में सरकार को घेरने के लिए आर-पार की रणनीति तैयार की गई है। पार्टी ने फैसला लिया है कि बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अब केवल बयानों से काम नहीं चलेगा, बल्कि पार्टी पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतरेगी। बैठक में मौजूद विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनता के मुद्दों को लेकर अब आंदोलन को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाए।
सदन से सड़क तक संग्राम: विधानसभा के अंदर और बाहर घेरेगी RJD
राजद ने अपनी रणनीति को दो स्तरों पर लागू करने का निर्णय लिया है। पार्टी न केवल आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर सरकार को जनहित के मुद्दों पर निरुत्तर करेगी, बल्कि विधानसभा के बाहर सड़कों पर भी उग्र प्रदर्शन करेगी। पार्टी का मानना है कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अब जनता के आक्रोश को स्वर देना विपक्ष की मुख्य जिम्मेदारी है।
आलोक मेहता का बड़ा बयान: "जनता के हक के लिए करेंगे संघर्ष"
बैठक के बाद पूर्व मंत्री और विधायक आलोक मेहता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर निर्णायक संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती और सरकार की विफलताओं को उजागर करने पर विस्तृत चर्चा हुई है। मेहता ने स्पष्ट किया कि राजद का हर कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर सरकार की नीतियों का विरोध करेगा।
रणविजय साहू का हमला: "राम भरोसे है बिहार, सुरक्षित नहीं बेटियां"
राजद के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक रणविजय साहू ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने राजधानी पटना की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि यहाँ आज महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। साहू ने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में पूरा बिहार 'राम भरोसे' चल रहा है और आने वाले दिनों में राजद का यह आंदोलन सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा।
अल्ट्रा-आक्रामक रणनीति: सरकार की 'विदाई' का शंखनाद
राजद की इस बैठक को आगामी चुनावों और राज्य की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह अब 'वेट एंड वॉच' की स्थिति से बाहर निकलकर पूरी तरह से 'अटैक मोड' में आ गई है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गिरती कानून-व्यवस्था को मुख्य मुद्दा बनाकर राजद ने बिहार में एक बड़े सियासी आंदोलन का शंखनाद कर दिया है।
Report - ranjan kumar