Bihar News: तेज प्रताप यादव ने PM मोदी, CM नीतीश और CM योगी को लिखा पत्र, हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में CBI जांच की मांग
Bihar News: तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बड़ी मांग कर दी है। हॉस्टल में छात्रा की मौत मामले में तेज प्रताप यादव ने सीबीआई जांच की मांग की है।
Bihar News: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक गर्ल्स हॉस्टल में बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली छात्रा की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने की मांग की है।
तेज प्रताप यादव ने लिखा पत्र
तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें निष्पक्ष तथा पारदर्शी जांच जरूरी है। उनका कहना है कि पीड़िता बिहार की बेटी थी और उसकी हत्या ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने आशंका जताई कि स्थानीय स्तर पर जांच से पूरे सच के सामने आने में बाधा आ सकती है, इसलिए सीबीआई जांच आवश्यक है। तेज प्रताप ने अपनी मांग को लेकर चारों नेताओं को चिठ्ठी लिखी है। इसकी जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने ट्विट कर दिया है।

बिहार की बेटी की निर्मम हत्या
तेज प्रताप यादव ने लिखा कि, पिछले वर्ष दिनांक- 01/02/2025 को उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले के भेलूपुर थानांतर्गत एक बेहद ही दुःखद घटना घटित हुई थी। इस दिन बिहार के रोहतास जिले की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा, उम्र-17 वर्ष का बलात्कार कर क्रूरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में आज(मंगलवार) मृतका के माता-पिता ने हमारे आवास पर आकर अपनी दुःखद व्यथा को हमसे साझा किया।

तेज प्रताप ने की सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने आगे कहा कि, इसे लेकर हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के प्रधानमंत्री और भारत सरकार के गृहमंत्री को मृतका स्नेहा सिंह कुशवाहा और उसके परिजनों को न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच हेतु CBI की देखरेख में जांच की मांग किया है। साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी किया है। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है बिहार सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार इस मर्माहत कर देनी वाली घटना को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगे।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला 2025 का है। सासाराम के नगर थाना के तकिया मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय इंटर की छात्रा की उत्तर प्रदेश के वाराणसी के गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी मौत को खुदकुशी मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया। मृतका का शव फंदे से लटका हुआ मिला था। परिजनों ने हॉस्टल संचालक पर आरोप लगाया है। साथ ही लगातार यूपी सरकार से जांच की मांग कर रहे हैं। घटना के 1 साल बाद भी अब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है। थक हार कर अब परिजनों ने तेज प्रताप यादव से मुलाकात की और उनसे अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।
