पटना जंक्शन के पास अब 'तीसरी आँख' का पहरा: महावीर मंदिर के पास शुरू हुआ टीओपी, 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी पटना पुलिस

 पटना जंक्शन के पास अब 'तीसरी आँख' का पहरा: महावीर मंदिर के

Patna - पटना जंक्शन और प्रसिद्ध महावीर मंदिर की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मंदिर के समीप नवनिर्मित टीओपी (टेम्पररी आउट पोस्ट) का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोतवाली डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सहित कई वरीय पुलिस अधिकारी और थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

सुरक्षा का नया 'कवच': महावीर मंदिर के पास टीओपी का शुभारंभ

पटना जंक्शन और महावीर मंदिर क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं और यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए इस टीओपी की स्थापना की गई है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मंदिर की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहाँ पुलिस की मौजूदगी अब चौबीसों घंटे रहेगी। यह पोस्ट किसी भी आपातकालीन स्थिति में 'फर्स्ट रिस्पॉन्डर' के रूप में कार्य करेगी। 

24 घंटे कड़ी निगरानी: असामाजिक तत्वों पर रहेगी नज़र

इस टीओपी में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती पालीवार (Shift) आधार पर की गई है। कोतवाली डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार, क्षेत्र में हो रहे मेट्रो निर्माण और अंडरपास/सब-वे के कार्यों के कारण अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक थी। पुलिस बल न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखेगा, बल्कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखी जाएगी। 

यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए त्वरित सहायता

जंक्शन आने-जाने वाले यात्रियों के साथ होने वाली छिनैती या अन्य परेशानियों को रोकने के लिए यह टीओपी मददगार साबित होगी। मंदिर और स्टेशन के सामने की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए भी इसे ट्रैफिक आउटपोस्ट से जोड़ा गया है। किसी भी यात्री या भक्त को कोई समस्या होने पर वे सीधे यहाँ संपर्क कर सकेंगे और उन्हें तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Report - anil kumar