नमो भारत रैपिड रेल का बदल गया समय, देश की सबसे तेज गति वाली पटना-जयनगर ट्रेन का घटा स्पीड, 1 जनवरी से नया टाइम टेबल

पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस का परिचालन समय 1 जनवरी 2026 से बदल गया है. पिछले दिनों ही इसका किराया बढ़ा था और अब ट्रेन की गति भी धीमी होने के संकेत हैं.

Patna Jaynagar namo train
Patna Jaynagar namo train- फोटो : news4nation

Namo Rail : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए पटना और जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल का तोहफा दिया था. यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और सुबह 5 बजे जयनगर से चलकर सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचती है. लेकिन 1 जनवरी से देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन का समय बदल जाएगा. न सिर्फ नया टाइम टेबल लागू किया जा रहा है बल्कि अब ट्रेन की गति में कम जाएगी. ऐसे में पीएम मोदी का बिहार के रेल यात्रियों को दिया नमो रेल तोहफा अब पहले जैसा नहीं रह जाएगा. 


NTES टाइम टेबल के अनुसार 1 जनवरी 2026 से ट्रेन संख्या 94804 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल पटना से शाम 5.55 बजे खुलेगी. अब तक यह पटना से शाम 6.05 बजे खुलेगी. ऐसे में यह ट्रेन अब 10 मिनट पहले खुलेगी. वहीं जयनगर पहुंचने का समय पूर्व की तरह रात 11.45 बजे ही रहेगा. इसी तरह  1 जनवरी 2026 से ट्रेन संख्या 94803 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और पटना 10.40 बजे पहुंचेगी जबकि अब तक यह ट्रेन 10.30 बजे पटना आती थी. इतना ही नहीं कई स्टेशनों जैसे समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बाढ़ आदि में नमो रेल अब मौजूदा समय से 10 से 15 मिनट पहले आएगी लेकिन पटना देर से पहुंचेगी. 


अप्रैल 2025 में शुरू हुई नमो रेल 

पटना से नेपाल की सीमा (जयनगर) पर जाने वाले यात्रियों के लिए नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत अप्रैल 2025 में हुई. इससे पटना और मिथिलांचल के समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर आदि की बीच का सफर तेज गति से पूरा होने लगा था. यहां तक कि नमो भारत रैपिड रेल का किराया आम ट्रेनों की तुलना में करीब दोगुना होने के बाद भी बड़ी संख्या में यात्री इससे सफर करते हैं. बिना रिजर्वेशन के एसी कोच वाले नमो भारत में आधुनिक यात्री सुविधाएं मिलती है. 


नमो रेल का किराया भी बढ़ा 

26 दिसम्बर से ही नमो भारत रैपिड रेल का किराया भी बढ़ाया गया था. रेलवे द्वारा प्रति किलोमीटर 1 पैसा और 2 पैसा की गई बढ़ोत्तरी का असर नमो भारत पर पड़ा. इससे पटना से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा के लिए पहले 115 रुपए का टिकट लगता था जो अब बढ़कर 120 रुपए हो गया है. ऐसे में एक ओर जहां किराया बढ़ा, वहीं दूसरी ओर अब ट्रेन की गति में पहले से कम हो गई. एक ओर जहां यात्रियों को उम्मीद था कि नए साल में ट्रेन की गति के हिसाब से पटना और जयनगर का सफर और ज्यादा कम समय में पूरा होगा, वहीं अब समय बढ़ गया है.