Bihar News: पटना हाईकोर्ट ने पटना डीएम कार्यालय पर लगाया 5 हजार रूपये का जुर्माना, इस कारण मिली सजा
Bihar News: पटना डीएम कार्यालय पर पटना हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए डीएम कार्यालय पर 5 हजार का जुर्माना लगाया है। पढ़िए आगे...
Bihar News: पटना हाईकोर्ट ने पटना डीएम कार्यालय पर जुर्माना लगाया है। डीएम कार्यालय पर हाईकोर्ट ने सख्ती की है। 5 हजार का जुर्माना लगा है। बताया जा रहा है कि विलंब से अपील दायर करने के कारण डीएम कार्यालय पर जुर्माना लगा है।
पटना डीएम कार्यालय पर लगा जुर्माना
जानकारी अनुसार पटना हाईकोर्ट ने आपराधिक अपील दायर करने में अनावश्यक देरी को गंभीर लापरवाही मानते हुए पटना डीएम कार्यालय पर 5,000 रुपये का हर्जाना लगाया है। अदालत ने कहा कि महाधिवक्ता और विधि विभाग की ओर से तय समय-सीमा के भीतर लीगल ओपिनियन दिए जाने के बावजूद डीएम कार्यालय की ओर से अपील दायर करने में विलंब हुआ, जो स्वीकार्य नहीं है।
हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
दरअसल, राज्य सरकार ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें एक आपराधिक मामले के अभियुक्त को बरी किया गया था। लेकिन अपील निर्धारित समय के बाद दायर होने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार तंत्र पर आर्थिक दंड लगाया।