Patna Crime: पटना बोरिंग रोड पर महिला दुकानदार से बदसलूकी, थाने से चंद कदम दूर दुकान में तोड़फोड़, इलाके में डर का माहौल

Patna Crime: पटना के बोरिंग रोड स्थित पॉश इलाके में महिला दुकानदार से बदसलूकी, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।

Patna Crime
पटना बोरिंग रोड पर दंबगई!- फोटो : news4nation

Patna Crime: पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित एसके पूरी-2 क्षेत्र से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर एक महिला दुकानदार के साथ बदसलूकी, धमकी और दुकान में तोड़फोड़ की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़िता मीरा देवी ने आरोप लगाया है कि मनोज कुमार झा और रंजन कुमार उर्फ रंजन सिंहा लंबे समय से उनकी दुकान खाली कराने का दबाव बना रहे थे। उनका कहना है कि लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर अपने रोज़गार को जारी रखा।

आरोपियों ने दुकान पर हमला कर दिया

23 जनवरी 2026 को मामला तब गंभीर हो गया, जब आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दुकान पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उजले रंग की एक कार से 6–7 युवक मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीरा देवी के साथ बदसलूकी की, दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की और जब इसमें सफल नहीं हो सके तो आसपास जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालांकि कैमरा तोड़ा गया, लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है। मीरा देवी का दावा है कि यह पूरी साजिश अमित रॉय के इशारे पर रची गई, ताकि जबरन उनकी दुकान पर कब्जा किया जा सके। घटना के बाद उन्होंने एसके पूरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और अपने व परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

इलाके में डर का माहौल

इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब थाने के पास ही इस तरह की वारदात हो रही है, तो आम नागरिक, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भरोसा कैसे किया जाए। पीड़िता ने भी सवाल उठाया है कि तथाकथित सुशासन में महिलाएं अपना छोटा सा कारोबार भी सुरक्षित तरीके से नहीं चला पा रही हैं। अब पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि आरोपियों के खिलाफ कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई की जाती है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने एक बार फिर पटना पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट