Bihar IAS News: CM नीतीश ने विजय लक्ष्मी सहित इन सीनियर IAS ऑफिसरों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किनको मिली किस जिले की कमान
Bihar IAS News: सीएम नीतीश ने सीनियर आईएएस अधिकारियों के अलग अलग जिलों की कमान सौंपी है। सीएम नीतीश ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। पढ़िए आगे...
Bihar IAS News: बिहार की नीतीश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सीनियर आईएएस अधिकारियों को जिलों का दायित्व सौंपा है। नीतीश सरकार ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पटना जिले के ये बने प्रभारी सचिव
आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र को पटना जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सी.के. अनिल को गया जी, कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी को भोजपुर और योजना एवं विकास विभाग की विजयलक्ष्मी एन को समस्तीपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं गन्ना उद्योग विभाग के के. सेंथिल कुमार को नवादा का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।
इनको मिली इन जिलों की कमान
इसी क्रम में पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एच.आर. श्रीनिवास को पश्चिम चंपारण, जल संसाधन विभाग के संतोष कुमार मल्ल को पूर्णिया, ग्रामीण विकास विभाग के पंकज कुमार को रोहतास, कृषि विभाग के नर्मदेश्वर लाल को सहरसा और नगर विकास एवं आवास विभाग के विनय कुमार को मुजफ्फरपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
बक्सर, वैशाली, बेगूसराय के ये बने प्रभारी सचिव
योजना एवं विकास विभाग के मयंक वरवड़े को बक्सर, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रतिमा कुमार को सारण, पीएचईडी के पंकज पाल को बेगूसराय, समाज कल्याण विभाग की वंदना प्रेयसी को वैशाली और स्वास्थ्य विभाग के लोकेश कुमार सिंह को मधुबनी की जिम्मेदारी दी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुपम कुमार को नालंदा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अभय कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अजय यादव को कटिहार तथा ग्रामीण कार्य विभाग के दिवेश सेहरा को किशनगंज का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
इनको सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के संदीप आर. पुडकलकट्टी को बांका, सहकारिता विभाग के धर्मेंद्र सिंह को अररिया, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के गोपाल मीणा को मधेपुरा, जय सिंह को गोपालगंज, श्रम संसाधन विभाग के दीपक आनंद को भागलपुर, वाणिज्य कर विभाग के संजय कुमार सिंह को दरभंगा और शिक्षा विभाग के दिनेश कुमार को जमुई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विकास योजनाओं का प्रभारी सचिव करेंगे निगरानी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मो. सोहैल को शिवहर, राजस्व परिषद की डॉ. आशिमा जैन को सुपौल, लघु जल संसाधन विभाग के बी. कार्तिकेय धनजी को कैमूर, कला संस्कृति विभाग के प्रणव कुमार को खगड़िया, ऊर्जा विभाग के मनोज कुमार सिंह को सीवान, बिहार मानवाधिकार आयोग की सीमा त्रिपाठी को सीतामढ़ी, उच्च शिक्षा विभाग के राजीव रौशन को शेखपुरा, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के डॉ. कौशल किशोर को अरवल, योजना एवं विकास विभाग के कंवल तनुज को लखीसराय, वित्त विभाग की रचना पाटिल को जहानाबाद और परिवहन विभाग के राज कुमार को मुंगेर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। सरकार का मानना है कि प्रभारी सचिवों की नियुक्ति से जिलों में विकास योजनाओं की निगरानी और प्रशासनिक समन्वय और अधिक प्रभावी होगा।