Bihar News: पटना में पत्नी की सिलवट से कुचलकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Bihar News: पटना में पत्नी की सिलवट से हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा भी किया है।
Bihar News: राजधानी पटना में पत्नी की सिलवट से वार कर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने की है। सिटी एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी पति वीरेंद्र बिंद फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था और अक्सर झगड़े होते थे। इसी आक्रोश में आकर उसने सिलवट से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बता दें कि 21 जनवरी को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में मृतका के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
सिलवट से मारकर की थी हत्या
शिकायत में परिजनों ने बताया था कि उनकी बेटी मायके आई हुई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति वीरेंद्र बिंद से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने सिर पर सिलवट से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट