Bihar Politics: सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में एंट्री तय ! मुख्यमंत्री के खास का बड़ा ऐलान, जानिए क्या है प्लान

Bihar Politics: सीएम नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में आना तय माना जा रहा है। एक बार फिर निशांत की एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। आइए जानते हैं कि अचानक ये चर्चा क्यों की जा रही है?

निशांत
राजनीति में आएंगे निशांत - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर एक बार राजनीति तेज हो गई है। पिछले कई महीनों से निशांत की राजनीति में आने की चर्चा हो रही थी लेकिन जदयू की ओर से इसको लेकर अधिकारिक बयान जारी नहीं किए जा रहे थे हालांकि अब सीएम नीतीश के खास के बयान से निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री तय मानी जा रही है। एक भी निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई है। 

निशांत की राजनीति में आना तय !

सीएम नीतीश के खास और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इसका संकेत दिया है। दरअसल आज सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार और संजय झा एक साथ दिल्ली से पटना आए। जहां उन्होंने कहा कि निशांत का आना या नहीं आना ये उनके मर्जी पर है। अगर निशांत जी को लगता है कि उनको सक्रिय राजीनीति में आना चाहिए तो उनका सभी स्वागत करने को तैयार हैं। 

जदयू की बड़ी बैठक कल 

बता दें कि, कल यानी 6 दिसंबर को जदयू में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाज़ार एक बार फिर से गर्म हो गया है। निशांत राजनीति में आएंगे इसको लेकर चर्चा एक बार फिर सातवें आसमान पर हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में भी निशांत एक्टिव दिखे थे। निशांत लगातार सीएम नीतीश के समर्थन में वोट मांगते दिखे। अपने पिता जी के कामों को गिनाते दिखे। 

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश के साथ दिखे थे निशांत

20 नवंबर को जब सीएम नीतीश ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिए तो निशांत अपने पिता जी को बधाई देने सीएम आवास पहुंचे। निशांत काफी खुश थे। उनकी और सीएम नीतीश की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन तस्वीरें में निशांत अपने पिता जी सीएम नीतीश का आशीर्वाद लेते और उनको गले लगाते दिखे। वहीं अब निशांत की राजनीति में एंट्री आने की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई है। अब देखना होगा कि निशांत राजनीति में आते हैं या नहीं।