Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए सीएम नीतीश का मास्टर प्लान, समृद्धि यात्रा के दौरान किया बड़ा ऐलान, घबराएं नहीं..सबको...

Bihar Teacher News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 76 हजार शिक्षकों को लेकर बनाए गए अपने प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश का ऐलान - फोटो : News4nation

Bihar Teacher News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर हैं। इसके तहत आज यानी शनिवार को सीएम वैशाली पहुंचे हैं। वैशाली में सीएम नीतीश ने 15 हजार करोड़ की सौगात दी है। इस दौरान सीएम नीतीश ने नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश ने सक्षमता परीक्षा देने वाले शिक्षकों को कहा है कि वो घबराएं नहीं..सबको सेट किया जाएगा।

सीएम नीतीश का बड़ा बयान 

दरअसल, सीएम नीतीश ने वैशाली में नियोजत शिक्षकों को लेकर कहा कि आप सभी घबराएं नहीं....सबको सेट किया जाएगा। बता दें कि, बिहार सरकार शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन करती है। सीएम नीतीश ने फैसला लिया था कि नियोजित शिक्षक को विशिष्ठ शिक्षक बनने के लिए पांच मौके दिए जाएंगे। शिक्षकों के पास अब विशिष्ठ शिक्षक बनने का आखिरी मौका है। 

सभी शिक्षकों को किया जाएगा सेट 

गौरतलब हो कि, बिहार में अब तक कुल 4 सक्षमता परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है। इन चारों चरणों को मिलाकर अब तक कुल 2,66,786 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं, जिन्हें अब 'विशिष्ट शिक्षक' के रूप में राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है। वहीं अब भी 76 हजार शिक्षक हैं जिन्हें विशिष्ठ शिक्षक बनना है। 5वीं सक्षमता परीक्षा के जरिए उन्हें विशिष्ठ शिक्षक का दर्जा मिलेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी जारी है।

सीएम नीतीश के बयान के मायने  

इसी बीच सीएम नीतीश ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि 76 हजार नियोजित शिक्षकों को घबराने की आवश्कता नहीं, सबको सेट किया जाएगा। वहीं अब सीएम नीतीश के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। चूंकि ये बचे हुए शिक्षकों के लिए आखिरी मौका है ऐसे में वो शिक्षकों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि अगर इस परीक्षा में उन्हें सफलता नहीं मिली तो आगे क्या होगा? जिन शिक्षकों ने पहली सक्षमता परीक्षा दी थी उन्हें फेल होने पर 5 मौके मिले लेकिन अब यह आखिरी मौका है। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि इस परीक्षा में भी नियोजित शिक्षक बच जाते हैं तो भविष्य में सरकार उनके लिए कोई फैसला ले सकती है!