Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिनों के भयंकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग की सख्त चेतावनी, इन जिलों के लोग सावधान रहे...

Bihar Weather: बिहार में फिलहाल तो ठंडी से राहत मिल रही है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

मौसम
फिर पड़ेगी काड़के की ठंड ! - फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि अब भी कोहरे का कहर जारी है। धूप निकलने से हाड़कंपा देने वाली ठंड का असर कम दिख रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार और मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। सुबह और शाम ठंड का एहसास बना रहेगा, जबकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी।

कैसा रहेगा पटना का हाल 

पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 23.2 और न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को राजधानी में भी सुबह धूप निकलने के आसार हैं। उधर, मुजफ्फरपुर जिले में दिन और रात के तापमान में सुधार से कनकनी में कुछ कमी आई है। अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से नीचे बना हुआ है।

पछुआ हवा की गति में आई कमी 

मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन–चार दिनों से पछुआ हवा की गति में कमी आई है, जिससे मौसम अपेक्षाकृत खुशनुमा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है और इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान भी है। वहीं न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ोतरी के बावजूद सामान्य से 3.3 डिग्री नीचे 6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान औसतन 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली।

3 दिनों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पटना, गया, बक्सर, कैमूर समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में सुबह के समय कुहासा बना रह सकता है। वहीं 21 जनवरी की सुबह तक उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्णिया और किशनगंज समेत कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इसके बाद 22 से 25 जनवरी तक राज्यभर में मौसम साफ रहने और कोहरे से राहत मिलने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में केवल मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।