Patna Airport: बिहार में फ्लाइट किराए ने तोड़े रिकॉर्ड, पटना- कोलकाता टिकट इंग्लैंड से भी महंगा… शादी सीजन ने आसमान में मचा दी सनसनी!

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट की मांग इतनी बढ़ गई है कि टिकटों का किराया 5 गुना तक उछल गया है। ...

Patna Airport
बिहार में फ्लाइट किराए ने तोड़े रिकॉर्ड- फोटो : social Media

Patna Airport: बिहार में इन दिनों शादी-ब्याह का मौक़ा अपने पूरे शबाब पर है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में रहने वाले बिहारी लोग अपने घर लौट रहे हैं और शादी के बाद वापस काम पर भी जा रहे हैं। कम वक्त और तेज सफर की मजबूरी में फ्लाइट ही सबसे बड़ा सहारा बन गई है। लेकिन इसी बढ़ती मांग ने हवाई यात्रा के किराए को आसमान की छत से भी ऊपर पहुँचा दिया है।

पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट की मांग इतनी बढ़ गई है कि टिकटों का किराया 5 गुना तक उछल गया है। हालत यह है कि पटना–कोलकाता की फ्लाइट का किराया दिल्ली–लंदन से भी दोगुना हो गया है। सामान्य दिनों में जहाँ पटना–कोलकाता का टिकट करीब 4,000 रुपए में मिल जाता था, वहीं अब यह 66,765 रुपए तक पहुँच चुका है—एयर इंडिया की AI 2790 और AI 2643 फ्लाइट के लिए। इतना किराया तो विदेश जाने में भी नहीं लगता!

पटना–मुंबई रूट का हाल भी कम सनसनीखेज नहीं है। आमतौर पर 8–9 हजार में मिलने वाला टिकट अब नॉन-स्टॉप फ़्लाइट के लिए 40 हजार और 1-स्टॉप फ्लाइट के लिए 50 हजार रुपए से भी ऊपर बिक रहा है। एयर इंडिया की AI 9585 और AI 2451 फ्लाइट का किराया 52,303 रुपए दर्ज किया गया है—जो आम यात्रियों को हैरान कर देने वाला है।

बेंगलुरु रूट की उड़ानों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। सामान्य 7 हजार का टिकट अब सीधे 60,666 रुपए में मिल रहा है। चेन्नई रूट भी पीछे नहीं जहाँ 7–8 हजार का किराया अब 50 हजार से पार हो गया है।

सबसे चौंकाने वाली तुलना ये है कि 5 दिसंबर को दिल्ली से लंदन की फ्लाइट (AI 2017) सिर्फ 27,026 रुपए में मिल रही है, जबकि उसी दिन पटना से दिल्ली का किराया 51,332 रुपए तक पहुँच गया है! यह स्थिति यात्रियों को हैरत में डाल रही है कि देश के अंदर यात्रा विदेश से भी महंगी कैसे?

शादी का मौसम, भारी भीड़, फ्लाइट की सीमित उपलब्धता और अचानक बढ़ी यात्रा मांग ने टिकट दरों में तूफ़ानी उछाल ला दिया है।अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन बाद मांग कम होते ही किराए सामान्य हो जाएंगे। मगर फिलहाल आसमान में उड़ना जेब पर बिजली गिरने जैसा हो गया है।