Bihar News : पर्यटकों को नीतीश सरकार का तोहफा: पटना से ककोलत के लिए नई बस सेवा की हुई शुरूआत, मंत्री श्रवण कुमार ने दिखाई हरी झंडी
Bihar News : ककोलत जानेवाले लोगों को परिवहन विभाग ने नई बस की सुविधा उपलब्ध करायी है. जिसे hari झंडी दिखाकर मंत्री श्रवण कुमार ने रवाना किया.....पढ़िए आगे
NAWADA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट 'ककोलत जलप्रपात' को पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में परिवहन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। नवादा में नई बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा राजधानी पटना से शुरू होकर नालंदा के रास्ते नवादा पहुंचेगी, जिससे ककोलत जाने वाले पर्यटकों का सफर सुगम होगा।
राजगीर और ककोलत का संगम
यह नई बस सेवा बिहार के दो सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों, राजगीर और ककोलत को एक साथ जोड़ेगी। मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि इस रूट के चयन से पर्यटकों को दोहरा लाभ मिलेगा। पर्यटक अब एक ही यात्रा के दौरान ठंड के मौसम में राजगीर के गर्म कुंडों और गर्मी के मौसम में ककोलत के शीतल जलप्रपात का आनंद ले सकेंगे। यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक सफर के लिए बस में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
आकर्षक बनेंगे बिहार के बस डिपो
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने परिवहन विभाग के भविष्य के विजन को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि बिहार के बस डिपो का कायाकल्प किया जा रहा है और इन्हें इतना आकर्षक बनाया जाएगा कि लोग इनकी सुंदरता की प्रशंसा करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस रूट पर एक बस का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन पर्यटकों की मांग और लोकप्रियता को देखते हुए भविष्य में बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
नए साल का विशेष उपहार
इस पहल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहारवासियों के लिए नए साल के तोहफे के रूप में देखा जा रहा है। इस सीधी बस सेवा से न केवल पर्यटकों की पहुंच आसान होगी, बल्कि स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को भी नई गति मिलने की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य बिहार के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों तक आम जनमानस की पहुंच को सरल बनाना है।
गरिमामयी उपस्थिति
उद्घाटन के इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक विनीता मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित एनडीए के पांचों दलों के जिलाध्यक्ष, जदयू की वरिष्ठ नेत्री प्रोफेसर प्रमिला कुमारी और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री माधुरी बरनवाल समेत कई नेताओं ने शिरकत की। सभी ने इस पहल को नवादा और नालंदा के विकास के लिए एक मील का पत्थर बताया।
अमन सिन्हा की रिपोर्ट