मेरे राज में जातिवाद नहीं चलेगा, भेदभाव किया तो खैर नहीं': हिसुआ विधायक अनिल सिंह की अधिकारियों को दो टूक, प्रखंड कार्यालय में सुनीं जन समस्याएं

नवादा के नरहट में विधायक अनिल सिंह ने जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जाति या किसी आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा, गरीबों के काम प्राथमिकता पर करें।

मेरे राज में जातिवाद नहीं चलेगा, भेदभाव किया तो खैर नहीं': ह
हिसुआ विधायक ने अधिकारियों को दी चेतावनी।- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada -  हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने नरहट प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक मंच पर नजर आए। विधायक ने स्पष्ट किया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का एकमात्र लक्ष्य जनता की सेवा होना चाहिए।

भेदभाव करने वालों को दी सख्त चेतावनी

 सुनवाई के दौरान भाजपा विधायक ने कड़े लहजे में कहा कि यदि कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली और सड़कों का जाल बिना किसी भेदभाव के बिछाया गया है और यही परंपरा आगे भी जारी रहेगी।

भूमि विवादों के निपटारे पर जोर 

जनसुनवाई में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद से जुड़े आए। विधायक ने अंचल अधिकारी (CO) को निर्देश दिया कि वे सभी पक्षों को गंभीरता से सुनें और विवादों का त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री बालिका-बालक प्रोत्साहन योजना समेत तमाम जनहितकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का भी निर्देश दिया।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा