Bihar News : मुजफ्फरपुर में 'ठेकेदार' की गुंडागर्दी, नाला निर्माण में धांधली का विरोध करने पर ग्रामीणों को दी 'उठवा लेने' की धमकी, वीडियो वायरल

Bihar News : मुजफ्फरपुर में 'ठेकेदार' की गुंडागर्दी, नाला नि

MUZAFFARPUR : "ये बिहार है, यहाँ हमें किसी का डर नहीं"—कुछ इसी अंदाज में मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में एक ठेकेदार की दबंगई देखने को मिली है। मामला विशनपुर गोकुल गांव के वार्ड नंबर 4 का है, जहां नाला निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता का विरोध करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। जब स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण कार्य पर सवाल उठाए, तो ठेकेदार साहब सुधार करने के बजाय ग्रामीणों पर ही बरस पड़े और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सरेआम 'उठवा लेने' की धमकी दे डाली।

घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सरकारी तंत्र और ठेकेदारों के गठजोड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण जब नाले की गुणवत्ता को लेकर शिकायत कर रहे हैं, तो ठेकेदार पूरी तरह से आपा खो चुके हैं। कैमरे के सामने ही ठेकेदार ने रौब दिखाते हुए कहा, "तुमको वीडियो बनाना है बनाओ, जिसको बताना है बताओ, ज्यादा बोलोगे तो उठाकर ले जाएंगे।" यह वीडियो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। जब जागरूक नागरिकों ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए गलत कार्य को रोकने की कोशिश की, तो उन्हें डराया-धमकाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दिनदहाड़े कैमरे के सामने ठेकेदार इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है, तो बिना कैमरे के पीछे वह किस हद तक जा सकता है, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

अब सबकी निगाहें मुजफ्फरपुर पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर टिकी हैं। सरेआम लोगों को धमकी देने वाले इस दबंग ठेकेदार पर कानून का डंडा कब चलता है, यह देखना बाकी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नाला निर्माण की जांच कराने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है। फिलहाल, यह वायरल वीडियो भ्रष्टाचार और ठेकेदारों की मनमानी की जीती-जागती तस्वीर पेश कर रहा है।

मणिभूषण की रिपोर्ट