Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में खूनी संघर्ष, आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल
MUZAFFARPUR : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जियालाल चौक के समीप गोलीबारी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो गुटों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप एक युवक को गोली लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
पुराने विवाद में सुबोध कुमार को बनाया निशाना
घायल युवक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुबोध का दूसरे गुट के साथ साल 2023 से ही विवाद चल रहा था। आज शाम जब विवाद बढ़ा, तो विपक्षी गुट के हमलावरों ने हथियार निकाल लिए और सुबोध पर फायरिंग कर दी। एक गोली सुबोध के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
वारदात के तुरंत बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुबोध को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सुबोध की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज जारी है। गनीमत रही कि गोली पैर में लगी, जिससे जान का खतरा टल गया, हालांकि युवक को काफी चोट आई है।
पुलिस की तफ्तीश और छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला पूरी तरह से आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
जल्द गिरफ्तारी का पुलिस का दावा
अहियापुर थाना पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। फिलहाल, एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई हिंसक झड़प न हो।
मणिभूषण की रिपोर्ट