10वीं बार शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश पहुंचे भागलपुर, बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष के निजी कार्यक्रम में हुए शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर पहुंचे, विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले में सीएम का यह पहला दौरा था
Bhagalpur -: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने निजी संबंधों को निभाने भागलपुर पहुंचे। वे यहां बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा की माता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने आए थे। राजीव कांत मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री के पुराने और प्रगाढ़ निजी संबंध रहे हैं, इसी आत्मीयता के चलते वे शोक संतप्त परिवार से मिलने और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने खुद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी व्यापक बदलाव किए गए थे ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को सुगमता से निकाला जा सके और सुरक्षा में कोई चूक न हो।
भागलपुर पहुंचने से पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज का दिन अपने पारिवारिक कर्तव्यों को भी समर्पित किया। वे सबसे पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पैतृक गांव में पिता को नमन करने के बाद ही वे अपने करीबी सहयोगी के दुख में शामिल होने के लिए भागलपुर के लिए रवाना हुए।
Report - Balmukund sharma