Bihar News : भागलपुर में अलग अलग हादसों में छात्र सहित तीन लोगों की गयी जान, परिजनों में पसरा मातम

Bihar News : भागलपुर में अलग अलग हादसों में छात्र सहित तीन लोगों की जान चली गयी.इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.......पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में अलग अलग हादसों में छात्र सहित तीन ल
छात्र सहित तीन की मौत - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर गढ़वा में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मिथुन शर्मा, पिता नकुल शर्मा के रूप में हुई है। वे पेशे से बढ़ई का काम करते थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिथुन शर्मा पेड़ काटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पास में लगा बिजली का पोल असंतुलित होकर उनके ऊपर गिर पड़ा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग घबराकर तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें जगदीशपुर के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। 

दुर्भाग्यवश, मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मिथुन शर्मा अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका भविष्य अब अंधकार में डूबता नजर आ रहा है। मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बिजली का पोल पहले से सुरक्षित तरीके से लगाया गया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने इस घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवज़े की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य को किसी तरह संभाला जा सके। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

वहीँ जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां साइकिल से घर लौट रहे एक 12 वर्षीय छात्र की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनुज कुमार (उम्र 12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो धर्मेंद्र पोद्दार का पुत्र था। अनुज डिमा गांव, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर का निवासी था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज कुमार मध्य विद्यालय बीमा में कक्षा छह का छात्र था। वह रोज की तरह स्कूल से पढ़ाई कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुज गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अनुज को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए नवगछिया ले जाया गया। नवगछिया में डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल लाए जाने के बाद लगभग आधे घंटे तक डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अनुज की मौत हो गई। जैसे ही बच्चे की मौत की खबर परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि अनुज तीन भाई-बहनों में मंझला था। वह पढ़ाई में काफी होशियार था और परिवार को उससे बहुत उम्मीदें थीं। एक होनहार बच्चे की इस तरह असमय मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि टक्कर मारने वाली बाइक किसकी थी और चालक कौन था। फिलहाल बाइक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज गति से वाहन चलते हैं, लेकिन पुलिस की ओर से सख्ती नहीं की जाती, जिससे ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं। अनुज की मौत से पूरे डिमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्कूल में भी शोक का माहौल है, जहां शिक्षक और छात्र उसे याद कर भावुक हो रहे है। 

उधर बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार, पिता बेचन राय, निवासी खैरा ऊपर टोला, थाना अमरपुर, जिला बांका के रूप में की गई है। सोनू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घटना उस समय हुई जब सोनू किसी काम से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान डुमरामा मोड़ के पास एक तेज़ रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार केंद्र अमरपुर ले जाया गया। अमरपुर पीएचसी में डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन में सोनू को मायागंज ले गए, जहां करीब तीन से चार घंटे तक इलाज चला। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और इलाज के दौरान ही सोनू की मौत हो गई। सोनू कुमार पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। वे अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को संभालते थे। उनके पिता भी बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। बेटे की असमय मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं घर में मातम पसरा हुआ है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हुई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो वाहन की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह मानी जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने एक गरीब मजदूर परिवार से उनका सहारा छीन लिया है। परिजनों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट