Bihar News : भोजपुर के बड़हरा में जदयू का चला महा-अभियान, छोटू सिंह के नेतृत्व में हजारों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, 5500 जरुरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल

Bihar News : भोजपुर के बड़हरा में जदयू की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. जदयू नेता छोटू सिंह के नेतृत्व में लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया गया......पढ़िए आगे

Bihar News : भोजपुर के बड़हरा में जदयू का चला महा-अभियान, छो
जदयू का सदस्यता अभियान - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : संगठन की मजबूती को देखते हुए बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार को जदयू नेता सह नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन सदस्यता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि क्षेत्र की 22 पंचायतों में से 16 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

सदस्यता अभियान के साथ-साथ कड़ाके की ठंड को देखते हुए मानवीय पहल भी की गई। अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के करीब 5500 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मूल मंत्र 'न्याय के साथ विकास' है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार ने सुशासन और सामाजिक न्याय के मामले में देश के सामने एक नई मिसाल पेश की है, जिसका लाभ आज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए जदयू नेता ने कहा कि कुछ दल केवल जातिगत भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, जबकि नीतीश कुमार की राजनीति का केंद्र केवल विकास है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और बेहतर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि जदयू ने समाज के हर वर्ग, विशेषकर दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों को मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भारी संख्या में पार्टी से जुड़कर विकास की इस कड़ी को और मजबूत करें।

कार्यक्रम के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया और हजारों की संख्या में महिलाओं व युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। पंचायतों के मुखिया और जनप्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी ने इस अभियान को एक बड़े राजनीतिक आयोजन में बदल दिया। छोटू सिंह ने स्पष्ट किया कि संगठन का विस्तार केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगा।

इस अवसर पर राजनीतिक सलाहकार शिवशंकर निषाद, अमर सिंह, राहुल कुमार, रोहित सिंह, विनय सिंह और मुखिया अनिल सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह और विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के अभियानों से बड़हरा क्षेत्र में पार्टी न केवल मजबूत होगी, बल्कि आने वाले समय में विरोधियों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगी।