Bihar News : भोजपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, पिकअप के गुप्त तहखाने से विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद, तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar News : भोजपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्र

ARA : भोजपुर जिला अधिकारी तनय सुल्तानिया के सख्त निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में मद्यनिषेध विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के नेतृत्व में विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जप्त की है। शराब माफियाओं ने शराब छिपाने के लिए वाहनों में विशेष तकनीकी का इस्तेमाल किया था, जिसे मद्यनिषेध की टीम ने नाकाम कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन (निबंधन संख्या-BR07GB-8804) को रोककर जब उसकी तलाशी ली, तो अधिकारी भी दंग रह गए। शराब तस्करों ने पिकअप के डाले में एक गुप्त तहखाना बना रखा था, जिसमें 402.840 लीटर विदेशी शराब छुपाई गई थी। इसके साथ ही एक बिना नंबर की हुंडई i10 कार से भी 86.400 लीटर शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर विभाग ने 489.240 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 06 लाख रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई के दौरान मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नया टोला बरियारपुर निवासी गुड्डू कुमार (पिता-मिथलेश राय) के रूप में हुई है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी और इसे खपाने के लिए पटना ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।

जप्त की गई शराब में ब्रांडेड कंपनियों की व्हिस्की शामिल है। विवरण के अनुसार, 'रॉयल ग्रीन क्लासिक ब्लेंडेड व्हिस्की' की 750 एमएल की 468 बोतलें और 180 एमएल की 288 बोतलें बरामद हुई हैं। इसके अलावा 'ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की' की 180 एमएल की 480 बोतलें भी जप्त की गई हैं। कुल 1236 पीस शराब की बोतलों को जप्त कर विभाग ने शराब माफियाओं के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।

जिला प्रशासन की इस सक्रियता से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों और मुख्य मार्गों पर लगातार वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब बंदी कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और गुप्त सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा सके।

आशीष की रिपोर्ट