भोजपुर पुलिस का 'सुपरफास्ट' एक्शन: गहनों की दुकान में हाथ साफ करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, 24 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचे चोर!

भोजपुर पुलिस ने बबुरा थाना क्षेत्र की आभूषण दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा किया। चार चोर गिरफ्तार, जेवरात व बाइक बरामद। अपराधियों को एसपी मिस्टर राज की सीधी चेतावनी।

भोजपुर पुलिस का 'सुपरफास्ट' एक्शन: गहनों की दुकान में हाथ सा

Arrah - भोजपुर जिले में अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। बबुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है। एसपी मिस्टर राज के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल चोरी की गुत्थी सुलझाई, बल्कि इस कांड में शामिल चार शातिर चोरों को दबोच लिया है। पुलिस की इस फुर्ती से व्यापारियों में विश्वास जगा है।

तकनीकी अनुसंधान से मिली सफलता, अपराधियों के उड़े होश

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मिस्टर राज ने बताया कि चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत तकनीकी अनुसंधान (Technical Investigation) का सहारा लिया। वैज्ञानिक साक्ष्यों और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से पुलिस की विशेष टीम ने संदिग्धों को चिन्हित किया और छापेमारी शुरू की। पुलिस की इस तेज रफ्तार कार्रवाई ने चोरों को संभलने का मौका तक नहीं दिया और वारदात के अगले ही दिन पूरा गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

भारी मात्रा में जेवरात और मोबाइल फोन बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणों का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया है। बरामद सामानों में सोने के दो कीमती लॉकेट, दो सोने की अंगूठी, दो जोड़ा चांदी की बिछिया और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। ये बरामदगी इस बात का पुख्ता सबूत है कि पकड़े गए आरोपी ही इस वारदात के असली मास्टरमाइंड हैं।

पकड़े गए आरोपियों की कुंडली: जिले के ही रहने वाले हैं शातिर

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्त भोजपुर जिले के ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पकड़े गए चोरों की पहचान किशन कुमार उर्फ जटहा (इब्राहिम नगर, आरा नगर), सूरज कुमार और धीरज कुमार (दोनों मनी छपरा, बड़हरा) तथा मनीष कुमार (मटुकपुर, बड़हरा) के रूप में हुई है। पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या ये किसी बड़े अंतर-जिला गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं।

कानूनी प्रक्रिया शुरू, सामानों की जब्ती सूची तैयार

बरामदगी के बाद पुलिस ने सभी गहनों और सामानों को जब्त कर लिया है और नियमानुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोर्ट में साक्ष्य पेश कर पुलिस जल्द से जल्द इन अपराधियों को सजा दिलाने की कोशिश करेगी। चोरी गए सामानों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दुकानदार को सौंप दिया जाएगा।

एसपी की दोटूक: अपराधियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा

भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है ताकि चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके। एसपी ने चेतावनी दी कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की पैनी नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर बनी हुई है।


Report - ashish srivastav