बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव से पहले बढ़ने लगा अपराध : पटना में लाशें बिछाने की तैयारी के साथ आए बदमाशों ने खड़े स्कॉर्पियों पर की अंधाधुन गोलीबारी, कुछ मिनटों के कारण बड़ी साजिश फेल

चुनाव से पहले बढ़ने लगा अपराध : पटना में लाशें बिछाने की तैयारी के साथ आए बदमाशों ने खड़े स्कॉर्पियों पर की अंधाधुन गोलीबारी, कुछ मिनटों के कारण बड़ी साजिश फेल

PATNACITY : पटनटासिटी इलाके में एक बार फिर से अपराध बढ़ने लगा है. जहां सोमवार सुबह में दिनदहाड़े गोपालपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट कारोबारी की हत्या कर दी गई थी। वहीं अब फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर रविवार की रात फोरलेन पर बुधुचक गांव के समीप सड़क किनारें एक होटल के समीप लगे स्कार्पियो पर स्कार्पियो सवार अपराधियो ने अंधाधुन फायरिंग की  घटना सामने आई है. जिससे गाड़ी में दर्जन भर गोली से छेद हो गया तथा गाड़ी का शीशा फूट गया है। 

फायरिंग की आवाज सुनते ही अफरातफरी की स्थिति उतपन्न हो गई। आसपास के दुकानदार अपने अपने दुकानों का शटर गिरा बन्द कर दिया। सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया। फोरलेन पर चलने वाली गाड़िया फायरिंग के बाद कुछ देर के लिए थम गया। सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तबतक सभी बदमाश भाग चुके थे। 

बीती रात की है घटना

घटना के सम्बंध में फतुहा के  थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि फातुहा स्टेशन पर प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत स्टेशन पर नए भवन का निर्माण चल रहा है। इस कार्य मे मिट्टी भराई का कार्य संवेदक द्वारा  बाढ़ निवासी मंटू यादव को दिया गया है। रविवार की रात करीब ग्यारह बझे मंटू यादव अपने साथी पटना जिले के बाढ़ दरगाही टोला निवासी मुकेश कुमार के स्कार्पियो गाड़ी से फतुहा से फोरलेन पर बुधुचक गांव के समीप अमन होटल पर खाना खाने के लिए रुका  ।  गाड़ी  मुकेश कुमार कुमार के नाम से है इस पर मंटू कुमार ,सुधीर कुमार एवं पंकज कुमार समेत चार लोग सवार थे। 

लाशें बिछाने की थी पूरी तैयारी

जैसे ही गाड़ी होटल पर रुकी  गाड़ी पर सवार सभी लोग होटल के समीप सड़क किनारे  गाड़ी खड़ी कर खाना खाने  होटल में चला गया गया ।  जैसे ही सब होटल में खाना खाने गए। वहां पीछे से आए स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सड़क किनारें खड़ी गाड़ी में अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया, वह साफ बताता है कि हमलावर पूरी तैयारी और योजना के साथ आए थे। लेकिन, उनकी टाइमिंग में कुछ मिनटों का अंतर रह गया, जिसके कारण बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

गनीमत था कि उस वक्त उस गाड़ी में कोई नही था । गाड़ी मालिक मुकेश कुमार ने इस सम्बंध में अज्ञात के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है 

Suggested News